बिहार राज्य गीत
बिहार राज्य गीत
बिहार राज्य की स्थापना के 100 वर्ष
पूर्ण होने के अवसर पर 21 मार्च 2012 को बिहार के
तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मंत्री परिषद से स्वीकृत बिहार राज्य के लिए ‘राज्य गीत’ एवं ‘राज्य प्रार्थना’ का लोकार्पण किया ।
इस गीत में बिहार के गौरवशाली इतिहास के साथ साथ बिहार के सभी महत्वपूर्ण तथ्यों का वर्णन किया गया है।
बिहार राज्य गीत
मेरे भारत के कंठहार
तुझको शत-शत वंदन बिहार
तू वाल्मीकि की रामायण
तू वैशाली का लोकतंत्र
तू बोधिसत्व की करूणा है
तू महावीर का शांतिमंत्र
तू नालंदा का ज्ञानदीप
तू हीं अक्षत चंदन बिहार
तू है अशोक की धर्मध्वजा
तू गुरूगोविंद की वाणी है
तू आर्यभट्ट तू शेरशाह
तू कुंवर सिंह बलिदानी है
तू बापू की है कर्मभूमि
धरती का नंदन वन बिहार
तेरी गौरव गाथा अपूर्व
तू विश्व शांति का अग्रदूत
लौटेगा खोया स्वाभिमान
अब जाग चुके तेरे सपूत
अब तू माथे का विजय तिलक
तू आँखों का अंजन बिहार
तुझको शत-शत वंदन बिहार
मेरे भारत के कंठहार
-------------------------------------------------------
बिहार राज्य गीत को प्रसिद्ध कवि सत्य नारायण ने लिखा है । मशहूर संगीतज्ञ शिव कुमार शर्मा एवं हरि प्रसाद चौरसिया ने इस गीत को संगीत दिया है ।
प्रसिद्ध गायक उदित नारायण
एवं
गायिका साधना सरगम
ने बिहार राज्य गीत को अपनी आवाज़ दी है ।
Comments
Post a Comment