बिहार राज्य ‘राज्य प्रार्थना’ I

 

बिहार राज्य  ‘राज्य प्रार्थना’  






बिहार राज्य की स्थापना के 100 वर्ष 

पूर्ण होने के अवसर पर 21 मार्च 2012 को बिहार के 










तत्कालीन मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार  ने बिहार के मंत्री परिषद से स्वीकृत बिहार राज्य के लिए ‘राज्य गीत’ एवं ‘राज्य प्रार्थना’ का लोकार्पण किया ।











इस गीत में बिहार के  गौरवशाली इतिहास के साथ साथ बिहार के सभी महत्वपूर्ण तथ्यों का वर्णन किया गया है। 

 

   बिहार राज्य  ‘राज्य प्रार्थना’

                          -------------------------------------------------------------------- 

 


 

मेरी रफ्तार पे सूरज की किरण नाज करे

ऐसी परवाज दे मालिक कि गगन नाज करे 

वो नजर दे कि करुँ कद्र हरेक मजहब की

वो खुशबू से महक जाये ये दुनिया मालिक

मुक्षको वो फूल बना सारा चमन नाज करे

इल्म कुछ ऐसा दे मैं काम सबों के आऊँ

हौसला ऐसा ही दे गंग – जमन नाज करे

आधे रास्ते पे न रुक जाये मुसाफिर के कदम

शौक मंजिल का हो इतना कि थकन नाज करे

दीप से दीप जलायें कि चमक उठे बिहार

ऐसी खूबी दे ऐ मालिक कि वतन नाज करे

जय बिहार जय बिहार जय जय जय जय बिहार 



 मशहूर संगीतज्ञ शिव कुमार शर्मा एवं हरि प्रसाद चौरसिया ने इस गीत को संगीत दिया है ।



प्रसिद्ध गायक उदित नारायण 

 ने बिहार राज्य गीत को अपनी आवाज़ दी है । 


Comments

Popular posts from this blog

सीतामढ़ी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर ----

सीतामढ़ी जिले के पुलिस अधिकारियों के नंबर ----

सीतामढ़ी जिले के जनप्रतिनिधि ----