बिहार के प्रमुख मंदिर ---बाबा गरीब स्थान मंदिर

 


बिहार के प्रमुख मंदिर ---बाबा गरीब स्थान मंदिर



बाबा गरीब स्थान मंदिर,मुजफ्फरपुर ---


 






बाबा गरीब स्थान मंदिर एक सिद्ध शिव मंदिर है।  इस मंदिर के बारे में कहा जाता है की यह बिहार का  वैद्यनाथ धाम  मंदिर है।    यह मंदिर लगभग 300  साल पुराना है।  

शहर के पुरानी बज़ार क्षेत्र में बाबा गरीब स्थान मंदिर स्थित

 है। यह धार्मिक स्थल सिटी मुज़फ़्फ़रपुर के केंद्र में पवित्र

 और सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। यह प्रसिद्ध तीर्थस्थल

  भगवान शिव को समर्पित है। यहाँ भगवान गणेश और देवी

 पार्वती भी पूजा होती है।  मुख्य मंदिर परिसर में, भक्तों

  के धार्मिक  और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक

 बड़ा बरगद का पेड़  है। इस प्राचीन मंदिर में महाशिव

रात्रि बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है।   इस दिन 

  लाखों भक्त बाबा के दर्शन करने और जल चढाने आते है।

  ऐसी मान्यता है की जो भी भक्त शुद्ध मन से अपनी मन्नत

 मंगता है वह जरूर पूरी हो जाती है। 
 





झारखंड के बिहार से अलग होने के बाद बाबा   गरीबनाथ मंदिर  में देवघर के बाद सबसे अधिक श्रद्धालु आते हैं.


 मुजफ्फरपुर स्थित बाबा   गरीबनाथ धाम वर्षों से श्रद्धालुओं

 के आस्था और श्रद्धा का केन्द्र रहा है. मनोकामना लिंग के

 रूप में  प्रसिद्ध  यह मंदिर हर भक्त की मनोकामना पूर्ण

 करता है।  यहाँआने वाले भक्त  देवघर वालेवैद्यनाथ धाम 

 की तरह ही   काँवर  लेकर जाते हैं और जल चढ़ाते हैं।  



सावन के महीने में कावंरिये   सोनपुर के पहलेजा घाट से 70 किलोमीटर की दूरी तय कर  लाखों की संख्या में पवित्र गंगा जल से बाबा का जलाभिषेक करते हैं।  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बाबा गरीबनाथ धाम का तीन सौ साल पुराना इतिहास रहा है. लेकिन मिले दस्तावेज के अनुसार 1812 ई. में इस स्थान पर छोटे मंदिर में बाबा की पूजा-अर्चना होती रही थी. 
मान्यता है कि  यहाँ सात पीपल का पेड़  थे। . पेड़ को काटते   समय अचानक खून जैसे लाल पदार्थ निकलने लगा जिससे  लोग डर  गए और काटना बंद कर दिया।   वही से शिवलिंग निकला।  तभी से वहां पूजा अर्चना शुरू हो गई।  




देवघर की तर्ज पर बाबा गरीबनाथ धाम में भी डाक बम गंगा जल लेकर महज 12 घंटे में बाबा का जलाभिषेक करने 

Comments

Popular posts from this blog

सीतामढ़ी जिले के पुलिस अधिकारियों के नंबर ----

सीतामढ़ी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर ----

सीतामढ़ी जिले के जनप्रतिनिधि ----